यूनेस्को के सहयोग से एमडीयू में भावनात्मक शिक्षण पद्धति से जुड़े दो ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर लाइफ स्किल्स एंड सॉफ्ट स्किल्स ने यूनेस्को- एमजीआईईपी के संयुक्त सहभागिता से दो पाठ्यक्रम- सोशल इमोशनल लर्निंग फॉर यूथ वेजिंग पीस तथा सेल्फ डायरेक्टड इमोशनल लर्निंग फॉर इंपैथी एंड काइंडनेस के प्रवेश संबंधित सूचना की घोषणा की है।
निदेशक सीएलएएस प्रो. आशीष दहिया ने बताया कि सामाजिक भावनात्मक शिक्षण पद्धति से जुड़े ये दोनों ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्राध्यापक तथा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व तथा ज्ञान विकास का रास्ता प्रशस्त करते है। समावेशी संवेदी समाज निर्माण में ये दोनों पाठ्यक्रम कारगर होंगे।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि युवा ऊर्जा को सही दिशा देने में दोनों पाठ्यक्रम कारगर हैं। भावनात्मक शिक्षा तथा समाज में उसके उपयोग, विशेष रूप से शांति स्थापना, सामाजिक सौहार्द के दृष्टि से भी पाठ्यक्रम उपयोगी है।
पाठ्यक्रम संबंधित विवरण एमडीयू वेबसाइट तथा फेसबुक लिंक्स पर उपलब्ध रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए प्रो. आशीष दहिया से संपर्क किया जा सकता है।