महिलाएं खेल सहित सभी क्षेत्रों में आगेः विधायक भारत भूषण बतरा

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को निजी कोष से दिए 51000 रुपए।

महिलाएं खेल सहित सभी क्षेत्रों में आगेः विधायक भारत भूषण बतरा

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक मीट का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि, रोहतक से विधायक भारत भूषण बतरा ने किया। मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट की सलामी के बाद झंडा फहराकर एथलेटिक मीट के शुरू होने की घोषणा की।

 

मुख्य अतिथि, विधायक भारत भूषण बतरा ने खिलाड़ियों को अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं खेलों सहित आज सभी क्षेत्रों में आगे हैं। उन्होंने अपने निजी कोष से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को 51000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी।

जाट एजुकेशन सोसाइटी के प्रधान गुलाब सिंह दीमाना तथा प्राचार्या डॉ रश्मि लोहचब ने पौधा भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। पहले दिन 100 मी, 200 मी, 400 मी, जैवलिन थ्रो, लॉन्ग जंप, थ्री लेग रेस, चाटी रेस तथा शॉट पुट आदि इवेंट्स करवाए गए। इस दौरान जाट शिक्षण समिति के महासचिव नवदीप, उप प्रधान धर्मराज सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।