शिक्षा से ही नारी सशक्तिकरण सम्भवः पवन सीता राम
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विवि के कन्या गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर में बुधवार को सोनीपत के जिला एनएसएस कोऑर्डिनेटर पवन सीता राम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
अमर शहीद भगत फूल सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्य अतिथि पवन सीता राम ने कहा कि शिक्षा से ही नारी सशक्तिकरण संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि एनएसएस का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा के साथ-साथ सभी जातियों व वर्गों को आपस में जोड़कर रखना है। उन्होंने कहा कि एनएसएस स्वयंसेविकाएं समाज सेवा के साथ साथ विभिन्नता में एकता का संदेश देती हैं।
प्रारम्भ में प्राचार्या सुमिता सिंह ने स्वागत संबोधन किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस दौरान छात्राओं ने लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी नीलम रानी व संजय रानी ने किया।
15/1