दोआबा कॉलेज में महिला दिवस मनाया गया

दोआबा कॉलेज में महिला दिवस मनाया गया
दोआबा कॉलेज में आयोजित समागम में डॉ. उदयन आर्या और डॉ. नित्या शर्मा उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए । साथ में विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थी ।

जालन्धर, 8, मार्च 2025: दोआबा कॉलेज के वुमेन डिवैल्पमैंट सेल-दिप्ती तथा एनएसएस विभाग द्वारा महिला दिवस मनाया गया जिसमें डॉ. उदयन आर्या-प्रि. गुरु विरजानन्द विश्वविद्यालय करतारपुर बतौर मुख्य वक्ता तथा डॉ. नित्य शर्मा- डिप्टी रजिस्ट्रार मानव संसाधन कपूरथला बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रो. ईरा शर्मा-इवैन्ट कोआर्डिनेटर, डॉ. अर्शदीप सिंह-संयोजक एनएसएस प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया । 

    डॉ. उदयन आर्या ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा जीवन के हर क्षेत्र में आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत कर अपने करियर की ऊँचाईयों को छूने का प्रयास करना चाहिए । उन्होंने कहा कि महिला और पुरुष के आपसी सम्बन्धों में परस्पर विश्वास होना चाहिए । महिलाओं को शिक्षा के प्रति अति जागरूक रहना चाहिए तभी वह अपने परिवार व समाज को सशक्त बना सकती है ।  उन्होंने कहा कि शिक्षित महिलाएँ ही एक मजबूत समाज का निर्माण कर सकती है । 

    डॉ. नित्या शर्मा ने सभी छात्राओं को अपने अंदरूनी ताकत व झुझारू क्षमता को पहचान कर जीवन में आगे बढ़ते के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि राजनीति में महिलाओं की भागीदारी कम है जोकि बढ़नी चाहिए क्योंकि महिलाएँ किसी भी व्यवस्था में भ्रष्टाचार कम करती है । उन्होंने देश में मौजूद आर्थिक रूप से सृदढ़ हैल्प ग्रुप्स की चर्चा की जो समाज में अपनी बढ़िया कारगुजारी से अच्छा प्रभाव डाल रहे हैं ।  

     प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि एक सशक्त व शिक्षित महिला ही अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर सकती है क्योंकि उसकी भागीदारी सभी क्षेत्रों में बढ़-चढ़ कर रहती है ।  इस मौके पर कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग सभ्याचारक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें नृत्य, गीत व संगीत शामिल था । प्रो. ईरा शर्मा ने वोट ऑफ थैंक्स दिया । मंच संचालन प्रो. प्रिया चोपड़ा ने बखूबी किया ।