दोआबा कालेज के महिला प्रोत्साहन सैल-दीप्ति द्वारा “सबसे पहले सेहत” विषय पर सैमीनार आयोजित
जालन्धर, 7 अक्टूबर, 2024: दोआबा कालेज के महिला प्रोत्साहन सैल-दीप्ति एवं हैल्थ एंड वेल-बिंग टीम द्वारा छात्राओं के लिए “सबसे पहले सेहत” विषय पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. मंजुला सिंगल-गायनाकोलोजिस्ट बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुई जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. ईरा शर्मा, प्रो. गरिमा चौड्डा, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया ।
डॉ. मंजुला सिंगल ने उपस्थिति को एचपी वैक्सींग एवं सरवाईकिल कैंसर के लक्ष्णों, पहचान, कारणों एवं इनके ईलाजों के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने सरवाईकिल कैंसर का सही समय पर पता करने हेतु उम्र के विभिन्न पड़ावों में स्कीनिंग प्रक्रिया, पैपसमीयर टेस्ट, एलबीसी टेस्ट व एचपीवी टेस्ट के बारे में एक वीडियो दिखाकर समझाया । उन्होंने सभी को अपने पर संयम रखकर, पर्सनल साफ-सफाई मैनटेन करने तथा ज्यादा पार्टनरस नहीं रखने की सलाह भी दी । उन्होंने उपस्थिति को पौष्टिक आहार, बढ़िया साफ-सफाई तथा अच्छी शिक्षा लेने के लिए प्रेरित किया । विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरकाल में डॉ. मंजुला से स्वाल पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शाँत किया । प्रो. परमजीत कौर ने वोट ऑफ थैंक्स किया। डॉ. प्रिया चोपड़ा ने मंच संचालन किया ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. ईरा शर्मा, प्रो. गरिमा चौड्डा ने डॉ. मंजुला सिंगल को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया ।