मूल्य आधारित शोध के लिए महिला विवि ने स्वदेशी शोध संस्थान के साथ एमओयू साइन किया
शोध के जरिए भारत के मूल चिंतन को दर्शाने में सहायक सिद्ध होगा एमओयूः कुलपति प्रो सुदेश
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। शोध संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भगत फूल सिंह महिला विवि ने स्वदेशी शोध संस्थान के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) साइन किया है। स्वदेशी स्वावलंबन न्यास ट्रस्ट, नई दिल्ली के अंतर्गत स्वदेशी शोध संस्थान भारतीय ज्ञान पद्धति के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं शोध के माध्यम से स्वदेशी सिद्धांतों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यरत है।
महिला विवि की कुलपति प्रो सुदेश ने ये एमओयू साइन होने पर हर्ष जताते हुए कहा कि यह एमओयू बीपीएसएमवी की शोध यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि ये एमओयू शोध के जरिए भारतीयता व भारत के मूल चिंतन को दर्शाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि शोधार्थियों के साथ-साथ संकाय सदस्य भी इस एमओयू से लाभान्वित होंगे। कुलपति प्रो सुदेश ने कहा कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर केंद्रित इस एमओयू द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत@2047 के सपने को पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि यह साझेदारी विवि के शिक्षकों और शोधकर्ताओं के लिए मूल्यवान अवसर पैदा करेगी।
कुलपति कार्यालय के कांफ्रेंस कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में स्वदेशी शोध संस्थान के प्रतिनिधि के रूप में सुरेश कुमार गुप्ता तथा महिला विवि की कार्यवाहक कुलसचिव प्रो श्वेता सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
इस दौरान सुरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि इस एमओयू के तहत अकादमिक आदान-प्रदान, संयुक्त अनुसंधान एवं शोध परियोजनाएं, आउटरीच गतिविधियां, वर्कशाप, सेमिनार, व्याख्यान आदि को साझा किया जाएगा। उन्होने कहा कि एमओयू का मूल उद्देश्य मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देना है। इस दौरान डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो संकेत विज सहित विभिन्न संकायों के डीन एवं विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।