सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण द्वारा ग्रामीण क्षेत्र का रहन-सहन समझेंगी महिला विवि की छात्राएं

सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण द्वारा ग्रामीण क्षेत्र का रहन-सहन समझेंगी महिला विवि की छात्राएं

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विवि के भूगोल विभाग की छात्राओं के लिए चार दिवसीय सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्यक्रम बुधवार से प्रारंभ हुआ।

महिला विवि की कुलपति प्रो सुदेश ने प्रतिभागी छात्राओं को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि यह कार्यक्रम छात्राओं के शैक्षणिक एवं व्यवहार कौशल को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।

भूगोल विभागाध्यक्षा डॉ कोकिला मलिक ने बताया कि विभाग की तीसरे सेमेस्टर की छात्राएं गांव ककाना भादरी में चार दिन तक सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण करेंगी और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। इस सर्वेक्षण के दौरान छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र के रहन-सहन तथा सामाजिक-आर्थिक स्थिति की जानकारी प्राप्त करेंगी। साथ ही ग्रामीणों की आवश्यकताओं व कार्यों के बारे में भी जानेंगी। उन्होंने बताया कि यह सर्वेक्षण छात्राओं को ग्रामीण क्षेत्र की आवश्यकताओं व उनके समाधान को समझने में सहायता प्रदान करेगा। इस दौरान डॉ रोमी, सविता, जसमेर कुंडू एवं मोना मौजूद रहे।