मेंटर-मेंटी संवाद को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करेगा महिला विविः कुलपति प्रो. सुदेश

आईक्यूएसी की छठी बैठक में एनआईआरएफ रैंकिंग में सुधार पर हुआ मंथन।

मेंटर-मेंटी संवाद को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करेगा महिला विविः कुलपति प्रो. सुदेश

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विवि में छात्राओं की दाखिला संख्या बढ़ाने के लिए तंत्र तैयार करने तथा फीडबैक तंत्र को मजबूत करने पर विशेष फोकस रहेगा। इसके अलावा मेंटर-मेंटी संवाद को बढ़ावा देने की दिशा में भी कार्य किया जाएगा। इस आशय का निर्णय कुलपति प्रो. सुदेश की अध्यक्षता में आयोजित आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) की छठी बैठक में लिया गया। कुलपति प्रो. सुदेश ने विवि को प्रतिष्ठित ग्रीन मैट्रिक्स रैंकिंग में विश्व में 441वां और भारत में 16वां स्थान मिलने पर समस्त आई.क्यू.ए.सी. टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कुलपति प्रो. सुदेश ने अपने संबोधन में सीड मनी के माध्यम से शिक्षकों को शोध के लिए प्रोत्साहित किए जाने की बात कही। उन्होंने विवि को लैंगिक तथा सामाजिक संवेदीकरण के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने को जरूरी बताया। कुलपति ने कहा कि संकाय सदस्यों को नवीनतम वैश्विक ज्ञान रूझानों तथा सूचना-संचार प्रौद्योगिकी के विकास से कदमताल करते हुए कैपेसिटी बिल्डिंग पर विशेष फोकस करना होगा। उन्होंने सॉफ्ट स्किल्स तथा संचार कौशल बढ़ाने के लिए नियमित कार्यक्रम आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

आईक्यूएसी सदस्य, हरियाणा केंद्रीय विवि से प्रो सुनीता श्रीवास्तव ने एकेडमिक एंड एडमिनिस्ट्रेटिव ऑडिट के लिए प्रेजेंटेशन के माध्यम से इनपुट देने का सुझाव दिया। औद्योगिक प्रतिनिधि के रूप में एलपीएस बोसार्ड समूह, रोहतक से मुकेश सिंह ने उद्योग जगत में इंटरनल ऑडिट की भूमिका को रेखांकित किया और इसे संस्थान के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। छात्रा प्रतिनिधि डॉ. सुदेश श्योराण ने शोधार्थियों के लिए ई-रिसोर्सेज बढ़ाने का सुझाव दिया।  

डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. संकेत विज ने एकेडमिक एंड एडमिनिस्ट्रेटिव ऑडिट पॉलिसी के विभिन्न चरणों के बारे में अहम जानकारी साझा की। बैठक में एनआईआरएफ रैंकिंग में सुधार के लिए रणनीतियों पर भी चर्चा की गई। निदेशक आईक्यूएसी, प्रो. अशोक वर्मा ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। उप निदेशिका प्रो. शालिनी ने बैठक का समन्वयन किया तथा पिछली बैठक की कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रॉक्टर प्रो. इप्शिता बंसल, डीन रिसर्च प्रो. विजय नेहरा, डीन फैकल्टी आफ सोशल साइंस प्रो. रवि भूषण, डीन शारीरिक शिक्षा डॉ. सुमन दलाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ संदीप दहिया सहित अन्य सदस्यों ने भी इस बैठक में अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए।