दोआबा कॉलेज में एनीमेशन सॉफ्टवेयर पर कार्यशाला आयोजित
जालन्धर: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूएट कम्यूटर साईंस एवं आईटी विभाग द्वारा सक्रैच एनीमेशन सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्रो. गुरसिमरन सिंह बतौर कार्यशाला संचालक उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. नवीण जोशी-विभागध्यक्ष, प्राध्यापकों और 105 विद्योर्थियों ने किया। प्रो. गुरसिमरन सिंह ने विद्यार्थियों को सक्रैच सॉफ्ट्वेयर की मदद से विभिन्न गेम्स डिवैल्प जैसे कि ब्रिक-ब्रेकर व उसके विभिन्न लेवलस करने की विस्तृत जानकारी व डिमांडस्ट्रेशन दी। उन्होंने इंटरैकटिव ऑनलाईन पोल द्वारा विद्यार्थियों के प्रोबलमस के सौलूशनस भी प्रदान किए। प्रो. साक्षी ने विद्यार्थियों को फन गेम्स जैसे कि लोगो को बूझें, आईक्यू टेस्टिंग व टेग लाइन्स में भी पार्टिसिपेट करवाया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज के कम्यूटर साईंस एवं आईटी विभाग के सॉफ्टवेयर डिवैल्पमेंट सेन्टर के माध्यम से प्राध्यापक समय समय पर विद्यार्थियों को कम्यूटर साईंस एवं आईटी क्षेत्र से सम्बन्धित नई जानकारियां एवं नए सॉफ्टवेयर बनाने तथा इनकी विभिन्न एपलीकेशनस के सटीक इस्तेमाल के बारे में बताते रहते हैं जोकि उनकी बढिय़ा प्लेसमेंट के लिए बहुत फायदेमंद है और यह वर्कशाप इसी दिशा में एक सार्थक कदम है।