ब्लूम टैक्सनॉमी विषय पर कार्यशाला आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय में रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल के तत्वावधान में ब्लूम टैक्सनॉमी विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। गौड़ महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या डॉ मीना शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि व रिसोर्स पर्सन शिरकत की। प्राचार्या डॉ महाश्वेता ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
डॉ मीना शर्मा ने शैक्षिक उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी शैक्षणिक विषय सामग्री को विद्यार्थियों तक पहुंचने से पूर्व इसके उद्देश्यों को स्थापित किया जाता है। शैक्षणिक उद्देश्यों को व्यावहारिक बनाना सबसे महत्वपूर्ण है। ब्लूम टैक्सनॉमी बीएड पाठ्यक्रम में पाठ योजना का अभिन्न अंग है। कार्यशाला में पाठ योजना, पाठ्य सामग्री विश्लेषण, सूक्ष्म शिक्षण, शिक्षा शास्त्रीय विश्लेषण विषयों पर विद्यार्थियों की समस्याओं को भी हल किया गया। इस कार्यक्रम में वैश्य शिक्षण महाविद्यालय व सीआर शिक्षण महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। कार्यशाला का संचालन सेल की अध्यक्षा डॉ गीता रानी ने किया। इस दौरान डॉ विनोद कुमार, डॉ सविता शर्मा, डॉ मोना मल्होत्रा, डॉ रानी देवी, पूनम अत्री मौजूद रहे।