दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित
जालन्धर, 24 अप्रैल, 2024: दोआबा कालेज के बायोटैक्नोलॉजी विभाग द्वारा क्लीनिकल प्रैक्टिसिज में मॉलीक्युलर जैनेटिक्स के रोल पर वर्कशॉप आयोजन किया गया जिसमें डॉ. मोहित शर्मा- मॉलीक्युलर जैनेटिक्स लेब डीएमसी अस्पताल, लुधियाना बतौर कार्यशाला संचालक उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. के.के. यादव, डॉ. राजीव खोसला व विद्यार्थियों ने किया ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि आज के दौर में साईंस के विद्यार्थियों को उक्त क्षेत्र की महत्वपूर्ण क्लीनिकल प्रैक्टिसिज की तकनीक एवं कार्यप्रणाली की जानकारी प्रदान करना बहुत ज़रूरी है क्योंकि इसका सीधा सम्बन्ध जन-मानस की सेहत तथा विभिन्न बीमारियों के समय-समय पर पहचान एवं उनका निदान करने से जुड़ा हुआ है ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि कालेज का बायोटैक्नोलॉजी विभाग समय-समय पर इस तरह की वर्कशॉप तथा सैमीनार का आयोजन करता रहता है ताकि विद्यार्थियों को उक्त क्षेत्र में बढ़िया प्लेसमैंट मिल सके ।
डॉ. मोहित शर्मा ने विद्यार्थियों को साईटोजैनेटिक्स के विभिन्न कांसैप्टस, मॉलीक्युलर डॉयग्नोस्टिकस तकनीक की विस्तृत जानकारी, इनफर्टीलिटी के कारण एवं निदान तथा मानव जाति से सम्बन्धित विभिन्न जैनेटिक वीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की । इसके इलावा उन्होंने विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ट्रैनिंग प्रदान करते हुए पीसीआर रिएक्शन के बारे में भी बताया ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. के. के. यादव व डॉ. राजीव खोसला ने डॉ. मोहित शर्मा को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया । इस मौके पर डॉ. अर्शदीप सिंह, डॉ. अश्वनी कुमार, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. शिविका व प्राध्यापकगण मौजूद थे ।