दोआबा कॉलेज में डीएनए साईंस पर वर्कशॉप आयोजित
जालन्धर, 7 अप्रैल, 2022:दोआबा कॉलेज के बॉयोटेकनॉलजी विभाग द्वारा डीबीटी स्टार स्टेटस कॉलेज के तहत डीएनए साईंस पर दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें डा. पी.के. सहजपाल- कंस्लटैंट, डीओ बॉयोटेकनॉलजी, सिंगापुर तथा निशांत गुप्ता- बॉयो कमिस्ट्री विभाग, डा. राधा कृष्णन-गर्वनमेंट मैडिकल कॉलेज, हमीरपुर बतौर कार्यशाला संचालक उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा राजीव खोसला- कोर्डीनेटर, प्रो. के.के. यादव-डीन अकादमिक अफेयरस, डा. अर्शदीप सिंह, प्रो. अरविंद नंदा, डा. अश्वनी, डा. राकेश कुमार व प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कोविड-19 के महामारी के दौर में बॉयोटेकनॉलजी एक बहुत ही सशक्त विषय के तौर पे उभरा है तथा वर्तमाण दौर में मैडिकल इंडस्ट्री में स्किलड बॉयोटेकनालॉजिस्टस की डिमांड बढ़ी है। डा. पी.के. सहजपाल ने विद्यार्थियों को ब्लड से ह्यूमन जिनोमिक डीएनए आईसोलेशन, डीएनए की क्वालीटेटिव एवं क्वांटीटेटिव, कैरेक्टराईजेशन, यूवी स्पेकट्रोस्कोपी, एगारोज़ जेल, ईलेक्ट्रोफोरेसिज़ तथा पी.सी.आर. टैक्नीकस के एक्सपैरीमेंटस करवाए।
निशांत गुप्ता ने वाईरल आरएनए आईसोलेशन तथा आर.टी.पी.सी.आर टैक्नीक के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डा. राजीव खोसला ने वोट ऑफ थैंकस किया।