शैक्षणिक उत्कृष्टता पर कार्यशाला संपन्न, छात्राओं को दी प्रभावी संप्रेषण की जानकारी।  

शैक्षणिक उत्कृष्टता पर कार्यशाला संपन्न, छात्राओं को दी प्रभावी संप्रेषण की जानकारी।  

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में टीचिंग प्रैक्टिकम, इंटर्नशिप एंड रिसर्च सेल द्वारा आयोजित 'शैक्षणिक उत्कृष्टताः सूक्ष्म और वृहद शिक्षण' विषय पर आयोजित कार्यशाला संपन्न हो गई।

समापन सत्र में डॉ अनिशा एवं निधि ने छात्राओं को प्रभावी संप्रेषण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान प्रतिभागी छात्राओं ने इस कार्यशाला के अनुभवों को साझा किए और बताया कि उन्होंने कक्षा-कक्ष में प्रयुक्त होने वाले शिक्षण कौशलों तथा पाठ योजना के आरंभ व समापन के बारे में सीखा। कार्यशाला के कन्वीनर डॉ सुशील कुमार ने छात्राओं को शिक्षण कार्य के दौरान आने वाली विभिन्न परिस्थितियों से अवगत कराते हुए उनके निवारण के तरीके भी बताए।

शिक्षा विभागाध्यक्षा डॉ अनु बल्हारा ने कार्यशाला आयोजन के लिए आयोजक टीम को बधाई दी। इस दौरान डॉ वरुणा, डॉ प्रिया धींगड़ा, डॉ सरला, डॉ रीना, डॉ मोनिका व डॉ पूनम सहित स्टाफ सदस्य एवं प्रतिभागी मौजूद रहे।