'प्रभावी कार्यस्थल स्वच्छता और सफाई कार्यप्रणाली' विषयक कार्यशाला आयोजित

'प्रभावी कार्यस्थल स्वच्छता और सफाई कार्यप्रणाली' विषयक कार्यशाला आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज द्वारा 'प्रभावी कार्यस्थल स्वच्छता और सफाई कार्यप्रणाली' विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कोऑर्डिनेटर डॉ अनार सिंह ढुल ने बताया कि इस कार्यशाला का आयोजन विवि के सुपरवाइजर व सफाई कर्मचारियों के लिए किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य स्वच्छता को संस्थागत बनाना, विवि के वातावरण का नियमित और अभिन्न अंग बनाना, एक स्वच्छ और अधिक संगठित कार्यस्थल वातावरण को बढ़ावा देना और विद्यार्थियों, कर्मचारियों और आगंतुकों के लिए एक और अधिक स्वच्छ परिसर बनाना रहा।

 

बतौर मुख्य वक्ता नगर निगम के कंसलटेंट अरविन भाटिया ने बताया कि हमें अपने स्वभाव और संस्कार में स्वच्छता को लाना होगा, तभी बदलाव संभव है। उन्होंने कूड़े के विभिन्न प्रकार और उसे कैसे अलग करना चाहिए व इसके निष्पादन के बारे में विस्तार से बताया। कोऑर्डिनेटर डॉ. अनार सिंह ढुल ने आभार प्रदर्शन किया।