रोजगार योग्यता कौशल विकास विषय पर कार्यशाला संपन्न

रोजगार योग्यता कौशल विकास विषय पर कार्यशाला संपन्न

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के बॉटनी विभाग में सीसीपीसी के सहयोग से रोजगार योग्यता कौशल विकास विषय पर आयोजित छह दिवसीय कार्यशाला संपन्न हो गई।

बॉटनी विभागाध्यक्षा प्रो. अनीता रानी सहरावत ने बताया कि इस कार्यशाला में विद्यार्थियों के रोजगार कौशल विकास पर विशेष फोकस रहा। प्राध्यापिका डा. आशा शर्मा ने इस कार्यक्रम का समन्वयन किया। इस दौरान प्राध्यापकों - प्रो. पुष्पा दहिया, डा. सुरेन्द्र सिंह यादव तथा डा. सुंदर सिंह आर्य ने भी विद्यार्थियों को जीवन में कौशल की महत्ता से अवगत करवाया।

महिन्द्रा प्राइड एवं नंदी फाउंडेशन के प्रशिक्षक डा. संदीप सुनेजा ने विद्यार्थियों के संचार कौशल, व्यक्तित्व विकास, साक्षात्कार कौशल, रिज्यूम लेखन बारे व्यावहारिक ज्ञान और महत्त्वपूर्ण टिप्स साझा किए। सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने समापन सत्र में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए।