स्वास्थ्य और सफाई पर कार्यशाला आयोजित

स्वास्थ्य और सफाई पर कार्यशाला आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी कुमारी दीपिका सैनी की अध्यक्षता में जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र के तहत राज्य पुनर्वास और प्रशिक्षण संस्थान केंद्र में स्वास्थ्य और सफाई पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कुमारी दीपिका ने बताया कि जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान, पालना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, वन स्टॉप सेंटर तथा मिशन वात्सल्य जैसी योजनाएं शामिल है। इन सभी स्कीमों से जुड़ने के लिए विभाग का हेल्पलाइन नंबर 181 जारी किया गया है। जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र के तहत महिलाओं को विभिन्न विभागों की योजनाओं के साथ जोड़ने के लिए प्रति माह साप्ताहिक आधार पर गतिविधियां कराई जायेगीं।

उन्नयन समिति से अल्पना द्वारा स्वास्थ्य और सफाई पर महिलाओं को विशेष जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी योगेन्द्रा व निर्मला, मिशन  कोऑर्डिनेटर मंजू रानी, पोषण कोऑर्डिनेटर निहारिका, सभी सुपरवाइजर, सभी आंगनवाड़ी वर्कर तथा लाभार्थियों ने भाग लिया।