दोआबा कॉलेज में फोनेटिक्स व पब्लिक सपीकिंग पर वर्कशॉप आयोजित

दोआबा कॉलेज में फोनेटिक्स व पब्लिक सपीकिंग पर वर्कशॉप आयोजित
दोआबा कॉलेज में कार्यशाला में कार्य करवाते प्राध्यापक।

जालन्धर, 24 सितंबर, 2021: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोआबा कॉलेज में स्थापित पर्सनेलिटी डिवैल्पमेंट सैंटर द्वारा बीकॉम के 90 एवं बीबीए 30 विद्यार्थियों के लिए फोनेटिक्स , पब्लिक सपीकिंग व टेबल मैनरस पर 2 दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि उपरोक्त सैंटर द्वारा विद्यार्थियों की शखसियत को निखारने के उद्देश्य से ऐसी सकारात्मक वर्कशॉपस लगाई जा रही है। इससे विद्यार्थियों रोजगार पाने और पर्सनेलिटी निखारने में मदद मिलेगी।
कार्यशाला में इस सैंटर के कोर्डिनेटर प्रो. संदीप चाहल ने डिबेट, ग्रुप डिस्कशन व पब्लिक सपीकिंग के गुर सिखाए। डा. नम्ररता निस्तांदरा ने विद्यार्थियों को फोनेटिक्स के अंतर्गत अंग्रेजी के साऊंड सिस्टमस, शब्दों के सही उच्चारण तथा क्षेत्रिये भाषाओं का अंग्रेजी बोलते समय उसके प्रभाव से बचने के तौर तरीके बताए। डा. अंबिका भल्ला ने पेयर ऑफ वर्डस तथा कन्फयूजिबल वर्डस के बारे में बताया। प्रो. राहुल भाद्ववाज ने ड्रैस कोड तथा प्रो. राहुल हँस ने टेबल मैनरस के बारे में जानकारी दी।