क्वानटेटिव टेक्निक्स इन डाटा एनालिसिस विषय पर कार्यशाला संपन्न

क्वानटेटिव टेक्निक्स इन डाटा एनालिसिस विषय पर कार्यशाला संपन्न

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा-क्वानटेटिव टेक्निक्स इन डाटा एनालिसिस विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हो गई।

अंतिम दिन प्रथम सत्र में आईएसआईडी, नई दिल्ली के प्रो. शैलेंद्र कुमार हुड्डा ने एसटीएटीए सॉफ्टवेयर के उपयोग से मॉडल स्पेसिफिकेशन, डायग्नोस्टिक टेस्टिंग तथा पैनल डाटा एनालिसिस बारे व्यावहारिक जानकारी प्रदान की। दूसरे सत्र में कुरुक्षेत्र विवि के एमिरेट्स प्रोफेसर डा. टी.आर. कुंडू ने बहु प्रतिगमन की अवधारणा पर भी विस्तार से बताते हुए आर्थिक अध्ययनों में इसके महत्व पर प्रकाश डाला।

प्रो. सुरिंदर कुमार, सेवानिवृत प्रोफेसर, एमडीयू ने समापन सत्र में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए शोध में सांख्यिकी उपकरणों और तकनीकों के सही उपयोग बारे चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमें सावधानियों के साथ सांख्यिकीय तरीकों का उपयोग करना होगा।

समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्रो. सेवा सिंह दहिया (डीन फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस) ने कहा कि हम भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे, जिसमें सीखने पर अधिक जोर दिया जाएगा। विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार ने आभार जताया।