'प्रौद्योगिकियां: कार्यक्षेत्र और कॅरियर के अवसर' विषय पर कार्यशाला आयोजित

'प्रौद्योगिकियां: कार्यक्षेत्र और कॅरियर के अवसर' विषय पर कार्यशाला आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा जियोस्पेशियल टेक्नोलॉजीज इंडिया के सहयोग से अंबेडकर हॉल में- प्रौद्योगिकियां: कार्यक्षेत्र और कॅरियर के अवसर विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जियोस्पेशियल टेक्नोलॉजीज इंडिया के सीटीओ डॉ. रवींद्र नाथ तिवारी, वरिष्ठ प्रबंधक अजय देशवाल, कोआर्डिनेटर हिमांशी ने बतौर मुख्य वक्ता इस कार्यशाला में शिरकत की और विद्यार्थियों के साथ  व्यक्तिगत और पेशेवर के तौर पर जीवन में आगे बढऩे का रोडमैप साझा किया। उन्होंने बेहतर कॅरियर निर्माण के लिए लक्ष्य-निर्धारण, समय प्रबंधन, प्रेरणा और रणनीतिक योजना के महत्व पर जोर दिया।

इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा, सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान, उप निदेशक डॉ. अमन वशिष्ठ और डॉ. प्रदीप हुड्डा (भूगोल विभाग) ने वक्ताओं का स्वागत किया।