प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा सकारात्मक बदलाव पर कार्यशाला आयोजित
हिसार, गिरीश सैनी। विजडम ऑफ माइंड द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला में शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक विकास की विधियां, ध्यान, योग, मानसिक संतुलन, मानसिक शांति व शरीर की शुद्धि विषय पर प्रतिभागियों को अभ्यास कराया गया। इस कार्यशाला में 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान विशेषज्ञों ने ध्यान, योग द्वारा शारीरिक संतुलन बनाना, एक्यूप्रेशर चिकित्सा द्वारा किसी भी प्रकार के दर्द को दूर करना, बीमार होने से पहले बीमारी से बचाव, दिमाग को शांत करके एकाग्रता और याददाश्त को बढ़ाने गुस्से पर नियंत्रण, गहरी नींद द्वारा चिकित्सा, योग निद्रा आदि विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
बतौर विशेषज्ञ मस्तिष्क वैज्ञानिक डॉ जितेंद्र, एक्यूप्रेशर उपचारक विनीत, योग प्रशिक्षक पूनम, डाइटिशियन प्रमिला, काउंसलर डॉ सुमन बहमनी ने प्रतिभागियों की दैनिक जीवन से संबंधित मानसिक व शारीरिक समस्याओं का समाधान किया। इस मौके पर डॉ सत्य सुरेंद्र सिंगला, डॉ सुभाष, मनोवैज्ञानिक प्रो राकेश बहमनी, प्रो संजीव कुमार, सीटू सिंह, प्रो पूनम आदि मौजूद रहे।