विद्यार्थियों के रोजगारपरक कौशल संवर्धन के लिए कार्यशाला शुरू
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग में महिंद्रा प्राइड क्लासरूम, नंदी फाउंडेशन के सहयोग से विद्यार्थियों के रोजगारपरक कौशल संवर्धन के लिए कार्यशाला प्रारंभ हुई।
कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में संचालित इस कार्यशाला के प्रारंभ में कार्यशाला कोआर्डिनेटर डॉ. अंजू मेहरा ने स्वागत भाषण दिया और कार्यशाला की महत्ता पर प्रकाश डाला। महिंद्रा प्राइड क्लासरूम से ट्रेनर रानी सिंह ने इस कार्यशाला के उद्देश्य एवं रूपरेखा से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों में रोजगारपरक कौशल को विकसित करने का कार्य इस कार्यशाला के जरिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी की अपनी विलक्षण प्रतिभा है। बस जरूरत है कि विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को पहचान कर उसे निखारने का कार्य करें, अपने आत्मविश्वास में वृद्धि करें, अपने ज्ञान को अपडेट करें, तकनीकी कौशल बढ़ाकर खुद को आने वाले समय के लिए तैयार करें। डॉ. अंजू मेहरा ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रो. मंजीत राठी समेत विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।