दोआबा कॉलेज में विश्व प्रर्यावरण दिवस मनाया गया
दोआबा कॉलेज के एनएसएस, एनसीसी व इको क्लब द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया जिसमें प्रिं. डॉ. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रो. सुखविदंर सिंह- इवेंट कोऑर्डिनेटर, प्रो. अरविंद नंदा, डा. अर्शदीप सिंह, प्रो. राहुल भारद्वाज, डा. सिमरन सिद्धू, डा. राकेश कुमार, डा. शिविका दत्ता, स्टॉफ व विद्यार्थियों ने किया। प्रिं
जालन्धर, 5 जून, 2023: दोआबा कॉलेज के एनएसएस, एनसीसी व इको क्लब द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया जिसमें प्रिं. डॉ. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रो. सुखविदंर सिंह- इवेंट कोऑर्डिनेटर, प्रो. अरविंद नंदा, डा. अर्शदीप सिंह, प्रो. राहुल भारद्वाज, डा. सिमरन सिद्धू, डा. राकेश कुमार, डा. शिविका दत्ता, स्टॉफ व विद्यार्थियों ने किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विद्यार्थियों को वातावरण को बचाने के तौर तरीकों पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान गलोबल वारमिंग के दौर में यह हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम पृथ्वी को विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों को नुकसान पहुँचाने वाले तत्वों से सामूहिक प्रयासों से बचाएं।
डा. भंडारी ने कहा कि पर्यावरण सिरफ पौधा रोपण तक ही सीमित नहीं है बल्कि हर तरह के प्राकृतिक संसाधनों जैसे कि हवा, पानी, मिट्टी आदि का उचित प्रयोग कर उनकी गुणवत्ता को बनाए रखना भी है।
इस मौके पर प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व स्टाफ ने पौधारोपण अभियान के अंतर्गत कॉलेज के कैंपस में पौधारोपण किया एवं कॉलेज के बाहर राहगीरों को पौधे भी बांटे। प्रो. सुखविंदर सिंह ने जल एवं भू-संरक्षण और कूड़े के उचित निस्तारण पर बल दिया।
डा. अर्शदीप सिंह ने सामूहिक प्रयासों पर बल दिया तथा कहा कि हम सभी को अपने घरों में वेस्ट सेग्रीगेशन की प्रक्रिया को अपनाना चाहिए। डा. शिविका दत्ता ने उपस्थिति को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर जर्नलिज़्म के विद्यार्थियों ने प्रयावर्ण पर क्विज़ का आयोजन किया तथा विजेताओं को पौधे दिए गए।