दोआबा कालेज में वर्ल्ड टूरिज्म डे मनाया गया
जालन्धर, 27 सितम्बर, 2022: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रैजुएट टूरिज्म एवं होटल मैनेजमैंट विभाग द्वारा वर्ल्ड टूरिज्म डे मौके पर पोस्टर व रंगोली मैकिंग कम्पटीशन करवाया गया तथा साऊथ इंण्डियन फूड के स्टाल लगाये गये जिसमें प्रिं. डॉø प्रदीप भण्डारी बतौर मुख्य मेहमान, सीमा-सेल्स एवं मार्किटिंग मैनेजर- मैरिटॉन होटल बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुई जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रो. राजेश कुमार सिंह, प्रो. वरूण महाजन, प्रो. प्रदीप, प्रो. कोमल व विद्यार्थियों ने किया ।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज के बीटीएचएम एवं डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन के विद्यार्थियों के लिए विभाग द्वारा इण्डियन, कांटिलेंटन एवं अन्य विशेष प्रकार के फूड एवं बैवरेजस से संबंधित वर्कशॉप, सैमीनार का आयोजन किया जाता है तथा विभिन्न नामवर होटल उद्योगों में विजिटस करवाई जाती है ताकि इन विद्यार्थियों को होटल एवं टूरिज्म उद्योग की स्टीक जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके ।
इस मौके पर निर्णायकगणों के निर्णय के अनुसार पोस्टर मैकिंग में तुषार एवं मोहदीप की टीम ने प्रथम, कृष्णा व सूरज की टीम ने द्वितीय व रिया की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । विद्यार्थियों द्वारा साऊथ इण्डियन स्टॉल के अंतर्गत सांबर वडा, इडली सांबर तथा आलू की टिक्की के व्यंजन बनाये गये जिनको खूब सराहना मिली ।