लेखन मनुष्य के मन और हृदय में उमड़ रहे भावों को अभिव्यक्ति देता हैः डा. शरणजीत कौर
लेखक कृष्ण लाल की पुस्तक- लव एंड पीस का लोकार्पण।
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के विवेकानंद पुस्तकालय में लेखक कृष्ण लाल द्वारा रचित पुस्तक- लव एंड पीस का लोकार्पण भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर ने किया। विवेकानंद पुस्तकालय के अध्यक्ष डा. सतीश मलिक ने इस कार्यक्रम का संयोजन किया।
डा. शरणजीत कौर ने पुस्तक लेखक कृष्ण लाल को बधाई देते हुए कहा कि इस पुस्तक में लेखक ने अपनी भावनाओं का सुंदर चित्रण शब्दों से किया है। डा. शरणजीत कौर ने कहा कि लेखन कार्य क्रिएटिव वर्क है जो कि किसी भी मनुष्य के मन और हृदय में उमड़ रहे भावों को अभिव्यक्ति देता है। विवेकानंद पुस्तकालय में इस प्रकार के आयोजन के लिए उन्होंने डा. सतीश मलिक को बधाई दी। भविष्य में पुस्तकों पर चर्चा की श्रृंखला भी प्रारंभ करने का सुझाव उन्होंने दिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में लाइब्रेरियन डा. सतीश मलिक ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम संचालन डिप्टी लाइब्रेरियन डा. सीमा ने किया। आभार प्रदर्शन प्रतिष्ठित लेखक मधुकांत ने किया। लेखक कृष्ण लाल ने एमडीयू प्रशासन का पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम के लिए आभार जताया। इस दौरान कंचन ने भजन सुनाया। कार्यक्रम में निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, लेखक श्याम लाल कौशल, सुभाष बजाज, हरिओम चंदेल सहित रोहतक के साहित्य अनुरागी नागरिक, विवि के शिक्षक, शोधार्थी व विद्यार्थी मौजूद रहे।