पुस्तकों का लेखन, प्रकाशन तथा पुस्तक चर्चा बेहतर समाज का रास्ता प्रशस्त करेगाः प्रो. राजबीर सिंह
डॉ. आनंद शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक -मीडिया मैन कमलेश्वर का लोकार्पण हुआ।
रोहतक, गिरीश सैनी। समाज में पुस्तक संस्कृति को प्रतिष्ठापित कर संवेदी, सृजनशील समाज का निर्माण किया जा सकता है। पुस्तकों का लेखन, प्रकाशन तथा पुस्तक चर्चा बेहतर समाज का रास्ता प्रशस्त करेगा। यह विचार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सोमवार को विश्वविद्यालय के विवेकानंद पुस्तकालय में प्रतिष्ठित रंगकर्मी, मीडिया कर्मी, लेखक डॉ. आनंद शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक मीडिया मैन कमलेश्वर के लोकार्पण समारोह में व्यक्त किए।
मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा पंडित लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स के कुलपति गजेंद्र चौहान ने इस पुस्तक का लोकार्पण किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान की विशिष्टता उसके पुस्तकालय से परिलक्षित होती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी पुस्तक लेखन के लिए प्रेरित होंगे। पीएलसी सुपवा के कुलपति गजेंद्र चौहान ने कहा कि कमलेश्वर जी एक अद्भुत रचनाकार हैं। मानवीय संवेदनाओं से लबरेज उनकी कहानियां मन को छू जाती हैं। इस संदर्भ में बासु चटर्जी द्वारा निर्देशित दर्पण धारावाहिक में कहानी एक मौत दिल्ली में अभिनय करने का जिक्र उन्होंने किया, जिस कहानी के लेखक कमलेश्वर रहे हैं।
पुस्तक लेखक, एमडीयू के सेवानिवृत्त सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. आनंद शर्मा ने कमलेश्वर को याद करते हुए संस्मरण साझा किया। उन्होंने कहा कि कमलेश्वर वो प्रेरणादाई व्यक्तित्व हैं, जिनका प्रभाव उनके लेखकीय जीवन पर पड़ा।
वरिष्ठ मीडिया कर्मी, लेखक डॉ. सतीश त्यागी ने डॉ. आनंद शर्मा की रचना मीडिया मैन कमलेश्वर पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कमलेश्वर का रचना संसार विशाल तथा प्रभावशाली है। एमडीयू लाइब्रेरियन डॉ. सतीश मलिक ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ. सीमा ने किया। आभार प्रदर्शन निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने किया।
इस कार्यक्रम में पूर्व लाइब्रेरियन प्रेम सिंह, निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी, सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी समेत रोहतक के मीडिया कर्मी, उषा शर्मा, रोहतक के पुस्तक प्रेमी नागरिक शामिल हुए।