गुजवि में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए लिखित परीक्षा 6 जनवरी को

गुजवि में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए लिखित परीक्षा 6 जनवरी को

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए लिखित परीक्षा 6 जनवरी 2024 को होगी। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि लिखित परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा। गुरु जम्भेश्वर जी महाराज इंस्टीट्यूट ऑफ रिलीजियस स्टडीज, हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस तथा फूड टेक्नोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए लिखित परीक्षा सुबह के सत्र में 10:30 से 12:30 बजे तक होगी। वहीं, हिंदी, एनवायर्नमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग तथा कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन सायं कालीन सत्र में 02:30 से 04:30 बजे तक होगा।

इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र गुजवि की वेबसाइट पर 3 जनवरी 2024 को अपलोड किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संबंधित उम्मीदवार गुजवि की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित उम्मीदवार वेबसाईट www.gjust.ac.in पर या संकाय शाखा में फोन नंबर 01662-263133 पर संपर्क कर सकते हैं।