पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में यश, केशव व अमन प्रथम

पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में यश, केशव व अमन प्रथम

रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में एनएसएस इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में नेत्रदान पखवाड़ा मनाते हुए पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अनिल तनेजा ने की।

एनएसस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रजनी कुमारी व डॉ प्रवीन शर्मा ने बताया कि 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य लोगों को मृत्यु के बाद नेत्रदान करने के लिए जागरूक करना है। इस पोस्टर व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों से प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

निर्णायक मंडल का भूमिका डॉ मीनाक्षी गुगनानी, डॉ अंजू देसवाल, डॉ रजनी, डॉ सुमित दहिया व डॉ हर्षिता ने निभाई। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम यश व केशव, द्वितीय सतीश और तृतीय गीतू रहे। वहीं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम अमन व केशव, द्वितीय सागर तथा तृतीय सुमित रहे। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के बौद्धिक व सृजनात्मक विकास में सहायक हैं। इस मौके पर डॉ रश्मि छाबड़ा, डॉ प्रदीप सहित प्रतिभागी मौजूद रहे।