रंग सृजन कला प्रतियोगिता में हिंदू कॉलेज के यश ने बाजी मारी

रंग सृजन कला प्रतियोगिता में हिंदू कॉलेज के यश ने बाजी मारी

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिन्दू कॉलेज के बी.सी.ए. तृतीय वर्ष के छात्र यश ने एमडीयू के दृश्य कला विभाग द्वारा आयोजित ‘रंग सृजन’ इवेंट की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यश के पोस्टर को ज्यूरी द्वारा मौलिकता, रंग संयोजन और विषय-वस्तु की उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए विशेष रूप से सराहा गया।

प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा एवं छात्र कल्याण विभाग की संयोजिका डॉ अंजू देसवाल, सहसंयोजिका डॉ रजनी कुमारी व डॉ हर्षिता ने यश की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।