हिंदू कॉलेज में योग शिविर प्रारंभ
रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज के योग प्रशिक्षण प्रकोष्ठ में हरियाणा योग आयोग आयुष विभाग एवं खेल विभाग पंचकुला के सहयोग से हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान के तहत छह दिवसीय योग शिविर प्रारंभ हुआ। इस शिविर की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ.अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि योग हमारे मानसिक एवं शारीरिक विकास में सहायक है। योग प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की संयोजक अनिला बठला ने मुख्य अतिथि कैलाश (आयुष विभाग, रोहतक) का परिचय दिया।
उन्होंने शिविर में योग के नियमों से अवगत कराया तथा सूर्य नमस्कार और योगाभ्यास करवाया। इस योग शिविर में 50 विद्यार्थियों व 10 शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मियों ने भाग लिया। इस मौके डॉ रौनक, सुमित कुमार, डॉ रश्मि छाबड़ा, डॉ अंजू देशवाल, डॉ मिनाक्षी गुगनानी , डॉ रजनी, डॉ सुमित कुमारी, मधु विज आदि मौजूद रहे।