सिरतार में योग दिवस मनाया

सिरतार में योग दिवस मनाया

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय सिरतार संस्थान में स्वयं एवं समाज के लिये योग विषय पर 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। रोहतक के मंडल आयुक्त एवं सिरतार प्रबंधन समिति के चेयरमैन संजीव वर्मा (आईएएस) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मंडलायुक्त ने कहा कि आधुनिक जीवन में शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिये योग अहम है। उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी।

रोहतक की अतिरिक्त उपायुक्त एवं सिरतार की निदेशिका वैशाली सिंह (आईएएस) ने भी सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं दी। योगाचार्य डॉ. ओम प्रकाश व ममता ने सभी को योगासन अभ्यास कराया। संस्थान के प्राचार्य डॉ ए.डी. पासवान ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने सभी दिव्यांगजनों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर संस्थान के कर्मचारी मौजूद रहे।