समर कैंप में योग सत्र, व्याख्यान आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में संचालित समर कैंप में शुक्रवार को योग सत्र, व्याख्यान कार्यक्रम समेत मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. विनीता शुक्ला ने बताया कि सुबह प्रथम सत्र में योग कक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र कल्याण कार्यालय कर्मी एवं योग प्रशिक्षक नरेश कुमार ने योगासन करवाए। तदुपरांत पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के शोधार्थी जगरूप सिंह ने- समाचार पत्रों की दुनिया का परिचय विषय पर विशेष व्याख्यान दिया।
व्याख्यान उपरांत म्यूजिकल चेयर, खो-खो, गर्ल्स डांस तथा बॉल पासिंग गेम इत्यादि मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। म्यूजिकल चेयर में अनन्या विजयी रही। बाकी गतिविधियों में भी विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान शिक्षिका सीमा मलिक, रूकेश, पूनम, अश्विन समेत विद्यार्थी मौजूद रहे।