एमडीयू में प्रतिदिन दिया जा रहा योग प्रशिक्षण
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में हरियाणा योग आयोग के तत्वावधान में टैगोर सभागार परिसर में प्रतिदिन सुबह योग कक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह विवि के विद्यार्थियों और कर्मियों को योग को दैनिक दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। इसी दिशा में हरियाणा योग आयोग के सहयोग से टैगोर सभागार की गैलरी में प्रतिदिन सुबह योग कक्षा का संचालन गत 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती से किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 12 फरवरी को महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती पर संपन्न होगा। छात्र कल्याण कार्यालय कर्मी एवं योग प्रशिक्षक नरेश अहलावत प्रतिभागियों को योग का प्रशिक्षण दे रहे हैं।