आत्म निर्भर भारत में युवा वर्ग तथा विद्यार्थी का विशेष योगदान रहेगा: मनीष ग्रोवर
इंडक्शन प्रोग्राम में कुमार विशु और स्वरांशी के गीतों ने लगाए चार चाँद।
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के चार दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिष्ठित गायक कुमार विशु तथा नवोदित गायिका स्वरांशी ने गीतों की सुंदर महफिल सजाकर उपस्थित जन को मंत्र मुग्ध कर दिया।
एमडीयू के पूर्व छात्र कुमार विशु ने एक से बढ़कर एक गीत सुनाकर खूब लुभाया। कुमार विशु ने दर्दे दिल, दर्दे जिगर, आने वाला पल जाने वाला है, रुक जा ओ दिल दीवाने, जीवन के दिन छोटे सही, पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा सरीखे लोकप्रिय गीत सुनाए। उन्होंने अपनी पहचान मीठे घड़े का पानी की सुंदर प्रस्तुति दी।
गायिका स्वरांशी ने भी लोकप्रिय गीतों की झड़ी लगाई। उनकी मीठी स्वर लहरियों ने उपस्थित जन को झूमा दिया।
निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने अपना लोकप्रिय हरियाणवी गीत बोल तेरे मीठे मीठे की शानदार प्रस्तुति से सदन को भाव विभोर कर दिया।
इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने अपने संबोधन में नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज का भारत आत्म निर्भर भारत बन कर उभर रहा है। इस नए भारत में युवा वर्ग तथा विद्यार्थी का विशेष योगदान रहेगा। अपने अपने क्षेत्र तथा विषय में कामयाबी हासिल करने तथा विश्वविद्यालय का नाम ऊंचा करने का आशीर्वाद मनीष ग्रोवर ने दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डीएलसी सुपवा के कुलपति गजेंद्र चौहान ने विद्यार्थियों को कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं प्रतिष्ठित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में अध्ययन का उन्हें अवसर मिला है। उन्होंने कहा की एमडीयू में पूरे मनोयोग से अपना जीवन लक्ष्य हासिल करने का प्रयास करें।
एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथि का आभार जताया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने दिया तथा समन्वयन और संचालन निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने किया।
निदेशक सीसीपीसी प्रो. सुमित गिल तथा उपनिदेशक डा. सौरभ कांत ने करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट संबंधित प्रस्तुति दी।
एमडीयू कुलपति की धर्मपत्नी डा. शरणजीत कौर तथा कुलसचिव की धर्मपत्नी डा. अरुणा तनेजा (प्राचार्या, मॉडल स्कूल) की गरिमामयी उपस्थिति सांस्कृतिक कार्यक्रम में रही। डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो.सुरेंद्र कुमार, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, फैकल्टी के डीन, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
गीत-संगीत के खूबसूरत समागम ने इंडक्शन प्रोग्राम में चार चांद लगा दिए।