रोहतक पुलिस की सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने गश्त के दौरान एक युवक को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने गश्त के दौरान एक युवक को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक देसी पिस्तौल व एक जिंदा रौंद बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम 25(1-बी)(ए) के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया है।
प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ उपनिरीक्षक आजाद नैन ने बताया कि सीआईए-2 स्टाफ की टीम को एक रुपया झज्जर चौक के पास गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियार सहित घूम रहा है। सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव कन्हेली के तरफ से आ रहे युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। पूछताछ पर जिसकी पहचान सतपाल निवासी गांव लाखनमाजरा के रूप में हुई है। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी पिस्तौल व एक जिंदा रौंद बरामद हुआ है।