प्रतिभाओं को आगे लाने का अवसर देगा युवा महोत्सवः उपायुक्त अजय कुमार

प्रतिभाओं को आगे लाने का अवसर देगा युवा महोत्सवः उपायुक्त अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा है कि विभिन्न श्रेणी की प्रतिभाओं को आगे लाने में जिला स्तरीय युवा महोत्सव की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि 30वां जिला स्तरीय युवा महोत्सव 20 व 21 नवंबर को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव को यादगार व सफल बनाने के लिए अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी निर्धारित की गई है, लेकिन इस आयोजन में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रोहतक व जिला खेल विभाग की प्रमुख भूमिका रहेगी। जिला युवा महोत्सव को लेकर पिछले कई दिनों से लगातार तैयारी की जा रही है। इस संबंध में बैठक आयोजित करके अलग-अलग विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। 

उपायुक्त ने बताया कि जिला युवा महोत्सव 2023 में 15 से 29 वर्ष आयु के प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतिभागियों के लिए बाकायदा पंजीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला युवा महोत्सव के विजेताओं को 750 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक के नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इस महोत्सव की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग अंजली श्रोत्रीय को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला युवा महोत्सव के विजेता/विजेता टीम राज्य युवा महोत्सव में भाग लेंगी तथा राज्य युवा महोत्सव के विजेता/विजेता टीम राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेगी। 

नोडल अधिकारी व सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग अंजली श्रोत्रीय ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में संस्कृति, लाइफ स्किल एवं थीमेटिक विधाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। संस्कृति के तहत समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत, एकल लोक नृत्य एवं एकल लोक गीत की प्रतियोगिताएं होंगी। लाइफ स्किल विधा के तहत कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण, फोटोग्राफी व एक्सटेम्पर प्रतियोगिताएं तथा थीमेटिक (समूह व व्यक्तिगत) विधा के तहत विज्ञान के माध्यम से मोटे अनाज का उत्पादन बढ़ाने व समाज के लिए विज्ञान थीम पर आधारित प्रतियोगिताएं होंगी।