युवा संसद कार्यक्रम युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौकाः एडीसी नरेन्द्र कुमार
जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम आयोजित।

रोहतक, गिरीश सैनी। युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के आदेशानुसार उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में पं. नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जिले भर से पहुंचे युवाओं ने मंच पर अपने विचार रखे।
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे मंचों के माध्यम से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि से एक लाख नेता तैयार करने के सपने को बल मिलता है। आज का युवा एक जिम्मेदार युवा है और वह बखूबी समाज में अपने रोल को समझता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को ऐसे अवसरों को भुना कर विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देते रहना है। क्योंकि देश किसी भी एक इंसान से नहीं चल सकता है। इसलिए आज के युवाओं के पास ऐसा मौका है जब वो अपनी बात देश की संसद तक पहुंचा सकते हैं। ऐसे में युवाओं को इस मौके का फायदा उठाकर लोकतंत्र के सबसे पवित्र मंदिर में जाकर अपनी आवाज जरूर बुलंद करनी चाहिए।
स्वागत संबोधन करते हुए प्राचार्य लोकेश बल्हारा ने कहा कि विकसित भारत युवा संसद एक ऐसा मंच है, जहां से ऊर्जावान युवाओं के नए विचार हिंदुस्तान के विकसित होने की नई कहानी लिखेंगे। नेहरू युवा केंद्र से जिला युवा अधिकारी आशीष सांगवान ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन 21 मार्च को झज्जर जिला के युवा गरिमामय मंच के माध्यम से अपने विचार रखेंगे। तत्पश्चात नोडल जिला रोहतक से 10 प्रतिभागियों का चयन करके राज्य स्तर के लिए प्रेषित किया जाएगा।
मंच संचालन डॉ. विनीता कौशिक ने किया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ अनिल खटकड़, सेवानिवृत्त प्राचार्य यशपाल, प्रो. सुरेंद्र सांगवान व जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि डॉ सतीश कुमार ने निभाई।