मानव कल्याण के लिए युवा करें रक्तदानः नगराधीश अंकित कुमार
रेडक्रॉस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में 51 यूनिट एकत्र।
रोहतक, गिरीश सैनी। नगराधीश अंकित कुमार ने युवाओं का आह्वान किया कि वे रक्तदान के लिए हमेशा तैयार रहें। रक्तदान से जरूरतमंद व्यक्तियों की बहुमूल्य जिंदगी बचाने में मदद मिलती है। रक्तदान से बढक़र कोई दान नहीं है।
नगराधीश अंकित कुमार स्थानीय रेडक्रॉस भवन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने के उपरांत रक्तदाताओं से संवाद कर रहे थे। इस शिविर में 51 युवाओं ने रक्तदान किया। नगराधीश ने कहा कि जिला रोहतक रक्तदान के क्षेत्र में राज्यभर में जाना जाता है और जिला रेडक्रॉस समिति, सामाजिक संगठन व पीजीआई ब्लड बैंक इसके लिए बधाई के पात्र हैं।
नगराधीश ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस शिविर में फर्स्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग करने वाले विभिन्न गांवों के युवाओं ने भी रक्तदान किया। इस दौरान तहसीलदार राजेश कुमार, रेडक्रॉस सचिव श्यामसुंदर, जिला प्रशिक्षण अधिकारी रवि दत्त, प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीति सहित रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य मौजूद रहे।