युवा वर्ग पर्यावरणीय सरोकारों से जुड़ कर पर्यावरण संरक्षण तथा सस्टेनेबिलिटी को व्यापक मुहिम बनाएः कुलपति प्रो सुदेश

युवा वर्ग पर्यावरणीय सरोकारों से जुड़ कर पर्यावरण संरक्षण तथा सस्टेनेबिलिटी को व्यापक मुहिम बनाएः कुलपति प्रो सुदेश

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ हायर लर्निंग के भूगोल विभाग द्वारा छात्राओं को पृथ्वी संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कुलपति प्रो सुदेश ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पृथ्वी ग्रह के हित में पर्यावरण संरक्षण अति महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने देश के युवा वर्ग को पर्यावरणीय सरोकारों से जोड़ने की जरूरत पर बल देते हुए पर्यावरण संरक्षण तथा सस्टेनेबिलिटी को व्यापक मुहिम बनाने का आह्वान किया।

 

भूगोल विभागाध्यक्षा डॉ कोकिला मलिक ने बताया कि भूगोल विभाग के सभी शिक्षकों एवं छात्राओं ने पृथ्वी को बचाने के लिए बिजली, पानी व पर्यावरण को संरक्षित करने की शपथ ली। सभी ने बिजली का कम से कम उपयोग, पानी का दुरुपयोग न करने, प्लास्टिक व पॉलिथीन जैसी चीजों का प्रयोग रोकने का संकल्प लिया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी ने जीवन में कम से कम एक-एक पेड़ अवश्य लगाने व उन्हें पूर्ण रूप से संरक्षित भी करने का संकल्प लिया ताकि आने वाली पीढ़ियों को इसका फायदा हो सके। इस दौरान डॉ शर्मिला सांगवान, मीनू सांगवान, डॉ मनीष पूनिया, सोनिया, विजय मलिक, सुनीता, रवि सहित छात्राएं मौजूद रही।