योग को समाज में जन-जन तक ले जाने का प्रण करें युवाः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

एमडीयू में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित।

योग को समाज में जन-जन तक ले जाने का प्रण करें युवाः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह पूर्वक मनाते हुए कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत यौगिक क्रियाएं तथा योगासन प्रदर्शन किया गया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि जीवन में योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योग हमारी वैदिक परंपरा से जुड़ा है। आज जरूरत है कि योग को खुद के साथ-साथ जन-जन की जीवन चर्या का हिस्सा बनाया जाए।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू में योग को बढ़ावा देने के लिए, वैदिक परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए योग अध्ययन केंद्र तथा वैदिक अध्ययन केन्द्र की स्थापना की गई है। उन्होंने इस वर्ष योग को एमडीयू की आउटरीच एक्टिविटी के जरिए समाज में लेकर जाने की बात की। युवा योग को समाज में जन जन तक ले जाने का प्रण करे।

कार्यक्रम में कर्नल गुनपाल सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। योग अध्ययन केन्द्र के निदेशक प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम- योग स्वयं के लिए तथा समाज के लिए पर प्रकाश डाला। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने इस कार्यक्रम का संयोजन किया। सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी ने आयोजन एवं समन्वयन सहयोग दिया। योग प्रोटोकॉल का संचालन नरेश अहलावत ने किया।

इस दौरान कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, खेल निदेशक प्रो. आर.पी. गर्ग, चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सपना गर्ग, निदेशिका सीडीएस डा. प्रतिमा रंगा, वाईआरसी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. सविता राठी, एनसीसी अधिकारी डॉ. विकास सिन्धु व डॉ. आरती चहल, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, पीआरओ पंकज नैन, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, वाईआरसी काउंसलर, एमडीयू के शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मी, शोधार्थी, विद्यार्थी, कैंपस स्कूल के विद्यार्थी एवं स्टाफ, एनएसएस व वाईआरसी वालंटियर्स, एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक योग दिवस कार्यक्रम में भाग लिया।