सरकार की कल्याणकारी नीतियों का फायदा उठाएं युवाः पूर्व मंत्री ग्रोवर

कहा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लिए बड़े फैसले।

सरकार की कल्याणकारी नीतियों का फायदा उठाएं युवाः पूर्व मंत्री ग्रोवर

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष और पूर्व सहकारिता एवं शहरी निकाय राज्य मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा है कि हरियाणा की राज्य सरकार ने युवाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। युवा उन योजनाओं का लाभ उठाकर खुद को आगे बढ़ाएं।

पूर्व मंत्री बुधवार को वैश्य कॉलेज के सभागार में रेडियो एंड प्रेस लाइजनिंग कार्यालय रोहतक (सूचना, जनसंपर्क, सांस्कृतिक एवं भाषा विभाग हरियाणा सरकार) और वैश्य कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हरियाणा प्रदेश में युवाओं के लिए संभावनाएं, युवा हरियाणा-बढ़ता हरियाणा विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मौजूद विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। पूर्व मंत्री ने कहा कि हरियाणा की सरकार ने युवाओं को तकनीकी रूप से कुशल बनने के लिए अनेक प्लेटफार्म शुरू किए हैं। स्कूली शिक्षा से लेकर कॉलेज और यूनिवर्सिटी शिक्षा के पाठ्यक्रम और करियर काउंसलिंग में अनेक बदलाव किए हैं। राज्य सरकार ने युवाओं के हित में शिक्षा का बजट बढ़ाने से लेकर खुद का व्यवसाय स्थापित करने जैसे अनेक फैसले लिए हैं। युवाओं को प्रत्येक सरकारी योजना की जानकारी लेकर उनका लाभ उठाना चाहिए।

संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे वैश्य एजुकेशन सोसाइटी के प्रधान नवीन जैन ने कहा कि संस्था युवाओं के लिए अनेक अवसर उपलब्ध करा रही है। स्कूल शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा में कई तरह की सुविधा शुरू की गई है। मुख्य वक्ता जाने माने शिक्षाविद डॉ सुशील बाल्याण ने कहा कि युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ना होगा। आज केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिनका युवाओं को लाभ उठाना चाहिए। आज युवा नौकरी के अलावा खुद का व्यवसाय भी खड़ा कर सकते हैं।

रेडियो और प्रेस लाइजनिंग ऑफिसर पारुल लता ने कहा कि हरियाणा सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचने के लिए प्रत्येक विभाग द्वारा समय-समय पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहता है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वह जागरूक नागरिक बने और सरकार द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। वैश्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय गुप्ता ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से इस कार्यक्रम से युवाओं को लाभ होगा और वह सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर अपना बेहतर भविष्य बनाएंगे। कार्यक्रम में पहुंचे कुछ अभिभावकों ने भी बिना पर्ची बिना खर्ची नौकरी देने पर अपने विचार रखें। मंच संचालन प्रेस कंसलटेंट नवीन नैन ने किया। इस मौके पर वैश्य एजुकेशन सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य राजेश नवल, जिला जनसंपर्क सूचना अधिकारी संजीव सैनी, मंडल अध्यक्ष जय भगवान जांगड़ा, युवा मंडल अध्यक्ष प्रशांत राणा, समाजसेवी रणधीर पनिहार, टीचर एसोसिएशन की प्रधान डॉ पिंक प्रभा समेत अनेक शिक्षाविद व नागरिक मौजूद रहे।

संगोष्ठी के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व मंत्री ग्रोवर ने कहा कि गोवा में होने वाले नेशनल गेम्स की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। नेशनल गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करके देश भर में अव्वल रहेंगे। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिले, इसके लिए तैयारी को अमली जामा पहनाया जा रहा है। हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन की कई बैठक हो चुकी हैं, जिसमें प्रत्येक खेल को लेकर विस्तृत चर्चा की गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में खेलों के लिए और खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं में लगातार इजाफा किया गया है। खेल की इनाम राशि में भी इजाफा किया गया है।