भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए अपने समय और ऊर्जा का सही उपयोग करें युवाः कुलपति प्रो एच.एल. वर्मा

भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए अपने समय और ऊर्जा का सही उपयोग करें युवाः कुलपति प्रो एच.एल. वर्मा

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय बाबा मस्तनाथ विवि के फिजियोथेरेपी विभाग तथा युवा एंड सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो एच.एल. वर्मा ने देश की युवा शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए युवाओं को अपने समय और ऊर्जा का सही उपयोग करना होगा। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए उनके सकारात्मक और रचनात्मक योगदान की आवश्यकता पर बल दिया।

बतौर मुख्य वक्ता बीपीएस महिला विवि से डॉ. नरेश भार्गव ने स्वामी विवेकानंद के जीवन का सार प्रस्तुत करते हुए युवाओं से सामाजिक सहभागिता की अपील की। उन्होंने नर सेवा ही नारायण सेवा के सिद्धांत को अपनाने का संदेश दिया। पीजीआईएमएस से डॉ योगेश कुमार और उनकी टीम ने हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में स्वास्थ्य, शिक्षा, और सामाजिक उत्थान के क्षेत्रों में जारी सेवा कार्यों की जानकारी दी।

इस दौरान रिसर्च डायरेक्टर प्रो एस.सी. गक्खड़, डीन फिजियोथेरेपी प्रो. विनय जग्गा, डिप्टी डीन डॉ. सोनिया, डॉ. सोनम, डॉ. प्रीति, डॉ. ज्योति, डॉ. चारू, डॉ. सुमन, डॉ. रुचि, डॉ. सिद्धांत, डॉ. मनीला, डॉ. प्रदीप, डॉ. नीरज सहित कार्यक्रम के संयोजक डॉ नवदीप बिसला और सह संयोजक डॉ मनोज सैनी मौजूद रहे।