जिला परिषद सीईओ ने की लाखनमाजरा खंड के सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों व जिला पार्षदों के साथ बैठक
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल ने लाखनमाजरा खंड में आने वाले सभी गांवों के सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों तथा जिला पार्षदों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया।
सीईओ शालिनी चेतल ने उपस्थित सभी सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों से विभिन्न कार्यों के लिए विचार-विमर्श किया तथा सरकार द्वारा लागू की जा रही विभिन्न योजनाओं की पूर्ण रूप से जानकारी दी। इन योजनाओं में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जीपीडीपी, राष्ट्रीय ग्रामीण व स्वराज अभियान आदि योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्राम पंचायत लाखनमाजरा में स्थित विभिन्न विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण करते हुए उनको बेहतर बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से गहन जानकारी ली। बैठक में जिला पार्षद मांगेराम, पंचायत समिति के अध्यक्ष विरेंद्र सहित अन्य गांव के सरपंच व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।