फरीदाबाद-झज्जर जोन के जोनल यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ

विद्यार्थियों की छुपी हुई प्रतिभा को पहचानने का सशक्त मंच है युवा महोत्सवः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

फरीदाबाद-झज्जर जोन के जोनल यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ

बल्लभगढ़, गिरीश सैनी। युवा महोत्सव केवल एक सांस्कृतिक उत्सव नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के भीतर छुपी हुई प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें सशक्त बनाने का सशक्त मंच है। महर्षि दयानंद विवि के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़ में एमडीयू के फरीदाबाद-झज्जर जोन के जोनल यूथ फेस्टिवल का का शुभारंभ करते हुए ये विचार व्यक्त किए। इस तीन दिवसीय सांस्कृतिक-साहित्यिक महोत्सव के पहले दिन 40 कॉलेजों के 700 विद्यार्थियों ने 20 इवेंट्स में हिस्सा लिया।

 

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने युवा महोत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपका उत्साह और ऊर्जा ही इस विवि को आगे बढ़ाता है। उन्होंने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए उनसे राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान देने का आह्वान किया।

 

भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर ने बतौर विशिष्ट अतिथि इस युवा उत्सव के उद्घाटन सत्र में शिरकत की और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर कार्यक्रम में शामिल हुए। निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और युवा उत्सव की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। आयोजन सचिव डा. सुप्रिया हांडा ने कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन किया। इस दौरान अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार गुप्ता, महासचिव दिनेश गुप्ता, प्रिंसिपल डॉ. संजीव गुप्ता, प्रतिष्ठित हरियाणवी संस्कृति एवं कवि डा. जगबीर राठी, शमशेर अहलावत मौजूद रहे।

 

आयोजन सचिव डा. सुप्रिया ने बताया कि यूथ फेस्टिवल के आयोजन के लिए छह स्टेज बनाए गए हैं। जोनल यूथ फेस्टिवल में फरीदाबाद, पलवल व झज्जर जिले के कॉलेजों से विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन जनरल डांस इवेंट से फेस्टिवल की शुरुआत हुई। इसके साथ ही ग्रुप डांस जनरल, क्लासिकल डांस, हरियाणवी स्किट, माइम, सिंग फॉर परेंट्स, टीचर एंड सोल्जर्स, संस्कृत नाटक, गीत, गजल, भजन, फोक सॉन्ग, क्लासिकल म्यूजिक, हिंदी कविता पाठ, क्विज, इंग्लिश कविता पाठ, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग, संस्कृत संभाषण, संस्कृत श्लोकोच्चारण और उर्दू कविता पाठ की प्रतियोगिताएं हुई।

 

अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि युवा महोत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों में टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और सृजनात्मकता को बढ़ावा देना है।

 

इवेंट्स में दिखी अलग-अलग संस्कृति।

जनरल डांस के इवेंट में देश के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति देखने को मिली। विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने अवध के नृत्य, बृज के रसिया, पंजाबी डांस, राजस्थान के डांस की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही संस्कृत नाटक में पौराणिक कथाओं की झलक दिखाई दी। हरियाणवी स्किट इवेंट में लोगों को हंसाने के साथ ही भ्रूण हत्या, बेरोजगारी व लड़कियों के साथ हो रहे अपराधों के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। यूथ फेस्टिवल में नशा मुक्ति को लेकर भी जागरूक किया गया। कॉलेज में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है, जिसमें हरियाणा के ग्रामीण परिवेश को दिखाया गया।