एमडीयू में जूलोजी नेशनल वाइल्ड लाइफ वीक मनाया
स्लोगन राइटिंग में सोनल शर्मा, पोस्टर मेकिंग में पुलकिता प्रथम।
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के जूलोजी विभाग में जूलोजी नेशनल वाइल्ड लाइफ वीक 2024 मनाया गया। जूलोजी विभागाध्यक्षा प्रो. मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि जूलोजी नेशनल वाइल्डलाइफ वीक के तहत विभाग में ह्यूमन-वाइल्ड कोएक्सिस्टेंस विषय पर विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम और पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। देहरादून की ग्राफिक़ इरा यूनिवर्सिटी के बायोटेक्नोलोजी विभाग के प्रोफेसर डा. वीपी उनियाल ने बतौर अतिथि वक्ता यह ऑनलाइन व्याख्यान दिया। शोधार्थी शिखा व सुजाता ने इस व्याख्यान कार्यक्रम का संचालन किया। प्रो. विनय मलिक ने आभार जताया। इस दौरान प्रो. विनीता शुक्ला, प्रो. विनय मलिक, प्रो. सुधीर कटारिया, प्रो. सुदेश रानी, डा. रंजना जयवाल समेत अन्य स्टाफ सदस्य, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। पोस्टर मेकिंग में पर्यावरण विज्ञान विभाग की पुलकिता राणा ने प्रथम, जूलोजी की हिरल बिधान ने दूसरा, जेनेटिक्स की रीतू ने तीसरा तथा जूलोजी के मोहित देसवाल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग में सीबीटी की सोनल शर्मा ने प्रथम, जूलोजी की प्रीति कुमारी ने दूसरा, सीबीटी की प्रियंका ने तीसरा तथा कंप्यूटर साइंस की अंजलि शर्मा ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। प्रो. मीनाक्षी शर्मा ने विजेताओं को बधाई दी और प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की।