एडीसी नरेंद्र कुमार ने एसएसटी द्वारा लगाए गए नाके पर पहुंच वाहन चेकिंग का जायजा लिया

एसएसटी को नकद, अवैध शराब व मादक पदार्थों की आवाजाही पर नजर रखने के निर्देश दिए

एडीसी नरेंद्र कुमार ने एसएसटी द्वारा लगाए गए नाके पर पहुंच वाहन चेकिंग का जायजा लिया

  
रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त एवं कलानौर-63 (अजा.) विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी नरेंद्र कुमार ने खेरड़ी मोड़ पर स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा लगाए गए नाके का निरीक्षण किया तथा एसएसटी द्वारा वाहनों की चेकिंग दर्ज करने के लिए लगाए गए रजिस्टर का भी अवलोकन किया। उन्होंने एसएसटी के प्रभारी को निर्देश दिए कि वे चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार वाहनों की आवाजाही पर नजर रखें।

अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया और स्टेटिक सर्विलांस टीमों द्वारा लगाए गए नाकों पर वाहनों की चेकिंग के संदर्भ में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेषकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग अवश्य की जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार कोई भी व्यक्ति अपने साथ केवल 50 हजार रुपये नकद लेकर चल सकता है। यदि 50 हजार रुपये से अधिक की राशि नकद पाई जाती है और संबंधित व्यक्ति इस बारे में पुख्ता प्रमाण नहीं दे पाता है तो इस राशि को जब्त कर लिया जायेगा।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि एसएसटी द्वारा जब्त की गई राशि को छुड़वाने के लिए जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। संबंधित व्यक्ति को जब्त की गई राशि को छुड़वाने के लिए इस समिति के समक्ष आवेदन करना होगा। उन्होंने कहा कि टीम कैश के साथ-साथ अवैध शराब व मादक पदार्थों की आवाजाही पर भी पैनी नजर बनाए रखें ताकि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाया जा सकें। उन्होंने कहा कि टीम यह सुनिश्चित करें कि वाहन चेकिंग की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति न बनें और वाहन चेकिंग की वीडियोग्राफी भी सुनिश्चित की जाये।