ग्राम पंचायत घुसकानी की 50 एकड़ शामलात भूमि से मिट्टी उठवाने के लिए खुली बोली 27 मार्च को

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल ने बताया कि जिला की ग्राम पंचायत घुसकानी की लगभग 50 एकड़ शामलात भूमि से मिट्टी उठवाने के लिए 27 मार्च को सुबह 10 बजे गांव स्थित पंचायत घर में खुली बोली की जाएगी। इच्छुक बोलीदाता खुली बोली में भाग ले सकते है, जिसके लिए शर्तें निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि निर्धारित शर्तों के अनुसार ग्राम पंचायत घुसकानी के सरपंच के नाम 11 लाख रुपए की राशि का डिमांड ड्राफ्ट सिक्योरिटी के रूप में मौके पर लिया जाएगा। मिट्टी विभाग द्वारा निर्धारित लेवल के हिसाब से उठवाई जाएगी। मिट्टी उठवाने उपरांत पट्टेदार द्वारा जमीन लेवल करके दी जाएगी। मिट्टी चार माह के अंदर पूर्ण रूप से उठानी होगी। बोली की 25 प्रतिशत राशि मौके पर जमा करवानी होगी तथा शेष 75 प्रतिशत राशि अधिकतम 15 दिन के अंदर या मिट्टी उठाना शुरू करने से पहले देनी होगी।
उन्होंने बताया कि यदि बोलीदाता बोली लगाने उपरांत पट्टा राशि जमा करवाने में असफल रहता है या इंकार करता है तो सिक्योरिटी राशि जब्त करके मौके पर दोबारा बोली करवा दी जाएगी। मिट्टी उठाने का कार्य खनन विभाग में रॉयल्टी जमा करवाने उपरांत ही खनन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने उपरांत ही किया जाएगा। किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा के लिए पट्टेदार स्वयं जिम्मेदार होगा तथा साइट पर कोई अन्य प्रतिबंधित कार्य नहीं किया जाएगा।