नाहड़ खंड के सरपंचों ने किया दीपेंद्र हुड्डा का समर्थन

नाहड़ खंड के सरपंचों ने किया दीपेंद्र हुड्डा का समर्थन
Source: IANS

कोसली, गिरीश सैनी। बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नाहड़ खंड के 36 सरपंचों ने बैठक कर कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा को समर्थन देने की घोषणा की है। सरपंचों ने कोसली विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी सोनू हुड्डा की मौजूदगी ये फैसला लिया। 

इस दौरान सरपंच संगठन के प्रधान महेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा गांवों को विकास से वंचित रखना चाहती है, इसलिए सरपंचों के अधिकारों पर अंकुश लगा दिया है। सरपंचों ने कहा कि बीजेपी ने ई-टेंडरिंग जैसी व्यवस्था थोपकर गावों को ठेकेदारों के हवाले कर दिया, जिनकी लोगों के प्रति कोई जवाबदेही नहीं। इसके अलावा विकास कार्यों को रोकने के लिए अफसरों द्वारा तरह-तरह की अड़चन पैदा करवाई जाती हैं। इसलिए सरपंच संगठनों ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाने का फैसला लेते हुए अपना समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा को दिया है।

इस दौरान कांग्रेस के कोसली हलका प्रभारी सोनू हुड्डा ने सरपंच एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि कांग्रेस सरकार बनने पर सरपंचों को विकास कार्यों की आजादी व उचित मात्रा में फंड दिए जाएंगे। कोसली क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस मौके पर ब्लॉक समिति के पूर्व अध्यक्ष श्याम यादव, सरपंच महावीर सिंह, गोविंद, अरुण कुमार, नरेंद्र प्रहलाद सिंह, सोनू यादव, रणवीर सिंह, मनोज कुमार, नवल सिंह, विवेक, कृष्णा, ओम प्रकाश, सत्यदेव, अजीत सिंह, संदीप, विक्रम, सुमन, साधुराम, मोहित, विजय पूनिया, इंद्रजीत, सतपाल, सुनील, राकेश, आशीष, सत्येंद्र समेत कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।