भारतीय ज्ञान परंपरा व कुलीनरी आर्ट पर ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करेगा एमडीयू

भारतीय ज्ञान परंपरा व कुलीनरी आर्ट पर ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करेगा एमडीयू

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू आगामी सत्र से विभिन्न इनोवेटिव पहल, शैक्षणिक उन्नयन, सोशल तथा कम्युनिटी आउटरीच, शोध उत्कृष्टता के नए शिखर तय करने के लिए प्रभावी कदम उठाएगा। विवि शैक्षणिक एवं शोध उत्कृष्टता का विस्तृत रोडमैप एमडीयू की गुणवत्ता परामर्शदायी परिषद (इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल) तथा सेंटर फॉर इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस कमेटी की बैठक में साझा किया गया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में भारतीय ज्ञान परंपरा पर ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रारंभ करने, कुलीनरी आर्ट पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम प्रारंभ करने तथा विभिन्न सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों को सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के तत्वावधान में प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन पाठ्यक्रम समय की जरूरत हैं। ऐसे में ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के जरिए स्टूडेंट कनेक्ट पर कुलपति ने बल दिया। उन्होंने एमडीयू के कारपोरेट तथा  इंडस्ट्रियल कनेक्ट के लिए इंडस्ट्रियल रिलेशन्स तथा कारपोरेट रिलेशन्स प्रकोष्ठ को सुदृढ़ किया जाएगा।

कुलपति ने कहा कि सेंटर फॉर इंटरनेशनल एकेडमिक अफेयर्स को सुदृढ़ कर एमडीयू को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए कार्य किया जाएगा। विदेशी विद्यार्थियों के एमडीयू में प्रवेश तथा विवि के विद्यार्थियों को विदेश में उच्चतर शिक्षा के अवसर बारे जागरूकता कार्यक्रम पर फोकस रहेगा।

कुलपति ने कहा कि भविष्य में यूएनओ के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के तहत विवि में संपोषणीय विकास को सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। ई-वाहन की उपलब्धता, दिव्यांगजन हेतु एसिस्टेड टेक्नोलॉजी उपलब्धता, सामुदायिक वानिकी, पर्यावरण संरक्षण मुहिम पर एमडीयू विशेष फोकस करेगा।

बैठक में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान ने शैक्षणिक पहल बारे जानकारी दी। निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन ने बैठक का समन्वयन किया। रजिस्ट्रार डा. कृष्ण कांत, परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा, निदेशक सीडीओई प्रो. नसीब सिंह गिल, डीएसडब्लू प्रो. रणदीप राणा समेत बैठक में अन्य सदस्यों ने अपने इनपुट्स दिए।

बैठक में प्रतिष्ठित एलुमनस मानव संसाधन विशेषज्ञ डा. आर.एस. डबास तथा आउटसाइड एक्सपर्ट आईयूएसी, नई दिल्ली के पूर्व निदेशक प्रो. दिनाकर कांजीलाल तथा इग्नू, नई दिल्ली की कार्यवाहक कुलपति प्रो. उमा कांजीलाल ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए।